Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। झामुमो की ओर से तोरपा में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न दलों से कई लोगों ने झामुमो का दामन थाम लिया। झामुमो में शामिल होने वालों में पूर्व में झारखंड विकास मोर्चा में रहे विश गुड़िया, प्रमोद तोपनो, पॉवल डांग, दर्शन सांगा, विलियम तोपनो, सुजीत आईंद, युग गुड़िया इसरायल बारला, मंसूर आलम, इलियस गुड़िया आदि प्रमुख हैं।
विधायक सुदीप गुड़िया और झामुमो खूंटी जिला के संयोजक प्रमुख जुबैर अहमद ने उनका पार्टी का पट्टा तथा माला पहनकर स्वागत किया। मौके पर सभी को पार्टी की सदस्यता रसीद काटकर दी गयी। इस अवसर विधायक ने कहा कि झामुमो की नीति और सिद्धांतो तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों से प्रभावित होकर इन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मौके पर रूबेन तोपनो, अमृत हेमरोम, राहुल केशरी, देवनाथ माधैया, मोजीर अंसारी, फिरोज खान, जयदीप तोपनो आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा