घर में आग लगने के कारण दम घुटने से एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत
बारामुला, 21 फरवरी (हि.स.)। बारामुला जिले में शुक्रवार को एक घर में आग लगने के कारण दम घुटने से एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आग ने दो मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें 31 वर्षीय दिव्यांग जुबैर सिराज की मौत हो गई
घर में आग लगने के कारण दम घुटने से एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत


बारामुला, 21 फरवरी (हि.स.)। बारामुला जिले में शुक्रवार को एक घर में आग लगने के कारण दम घुटने से एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि आग ने दो मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें 31 वर्षीय दिव्यांग जुबैर सिराज की मौत हो गई। जुबैर सिराज घर के अटारी वाले हिस्से में फंस गया था।

स्थानीय लोगों ने दमकल और आपातकालीन कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने और और अधिक तबाही को रोकने के लिए अथक प्रयास किया। आग से घर को काफी नुकसान पहुंचा है। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता