Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 21 फ़रवरी (हि.स.)। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा मंडल नाहन की एक बैठक अध्यक्ष प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में नाहन भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित हुई। जिसमे 29 जून को नाहन में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने बारे प्रबंधों पर चर्चा की गयी। नाहन में यह 17 वीं रथ यात्रा है जिसका आयोजन किया जा रहा है। रथ यात्रा अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने बताया कि इससे पूर्व 20 जून से 26 जून तक श्रीमद भागवत कथा आ आयोजन किया जायेगा। 28 जून से 29 जून तक श्री जगन्नाथ, सुभद्रा माता, बलभद्र व सुदर्शन चक्र की पूजा की जाएगी। इसके इलावा 8 अप्रेल से 19 जून तक प्रभात फेरी कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमे 17 मंदिरों की प्रभात फेरी की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर