Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 21 फ़रवरी (हि.स.)।पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के होलेया गांव के समीप सुखनदिया पुल पर शुक्रवार शाम हाइवा ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। बहन इंटर की परीक्षा देकर लौट रही थी। भाई उसे लेकर बाइक से घर जा रहा था। युवक की पहचान हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।
बहन सरोज गुप्ता की पुत्री अदिति कुमारी बतायी गयी है। घटना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और हाइवा में आग लगा दी। हस्तक्षेप करने पर पुलिस पर पथराव किया गया। दो घंटे तक सड़क जाम भी रहा। हालांकि हाइवा को फूंकने और पुलिस पर पत्थर चलाकर आक्रोशित लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस हाइवा में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि इसमें सफलता नहीं मिली। पुलिस हाइवा फूंकने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन एक बाइक से लौट रहे थे कि अचानक सुखनदिया पुल पर हाइवा ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी छात्रा अदिति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। आसपास के लोगों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
मृत युवक पिपरा निवासी सुदर्शन गुप्ता का पुत्र बताया गया है। हिमांशु अपनी चचेरी बहन अदिति को हुसैनाबाद से इंटर की परीक्षा दिलाकर बाइक से घर लौट रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाइवा को घटनास्थल पर छोड़कर चालक फरार हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार