एमसीडी के ट्रक से कुचलकर छात्रा समेत दो लोगों की मौत, चालक गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। दक्षिण पूर्व जिले के गोविंदपुरी इलाके में गुरुवार सुबह एमसीडी ट्रक ने बाइक पर जा रहे दो लोगों को कुचल दिया।इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। इनमें दसवीं कक्षा की एक छात्रा थी, जो भीषण जाम लगने के कारण पिता की कार से उतर क
एमसीडी के ट्रक से कुचलकर छात्रा समेत दो लोगों की मौत, चालक गिरफ्तार


नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। दक्षिण पूर्व जिले के गोविंदपुरी इलाके में गुरुवार सुबह एमसीडी ट्रक ने बाइक पर जा रहे दो लोगों को कुचल दिया।इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। इनमें दसवीं कक्षा की एक छात्रा थी, जो भीषण जाम लगने के कारण पिता की कार से उतर कर लिफ्ट लेकर बाइक से परीक्षा देने जा रही थी। वह बाइक सवार के साथ इस हादसे की शिकार हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान ओखला फेज 2 निवासी जुगल राय के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त मामले में ड्राइवर के हेल्पर

ऋषि कुमार को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।

दक्षिण पूर्व जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि तुगलकाबाद एक्सेंटशन के पास ट्रक ने बाइकसवार दो लोगों को कुचल दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक बच्ची व एक युवक घायल अवस्था में पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान मायरा राज व जावेद खान के रूप हुई।

मृतका के पिता मनोज कुमार के अनुसार घटना के वक्त वह अपनी बेटी को कार से स्कूल छोड़ने जा रहे थे। उसका दसवीं कक्षा का पेपर था। घटना स्थल पर जाम लगा हुआ था।मनोज के अनुसार परीक्षा सेंटर में जल्दी पहुंचने के लिए उन्होंने बाइक सवार जावेद से मदद मांगी थी। जावेद उनकी बेटी को बाइक पर बैठाकर कुछ दूर चला ही था,तभी पीछे से एमसीडी के ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का पहिया बाइक सवार के सिर व उनकी बेटी की छाती से गुजर गया। पिता का आरोप हैजाम होने के कारण पुलिसकर्मी एक घंटे बाद आए और एम्बुलेंस भी नहीं पहुंची।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी