Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पंजाब के खनौरी व शंभू बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों की केंद्र सरकार के साथ शनिवार को चंडीगढ़ में वार्ता होगी। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भाग लेंगे।
केंद्र सरकार व किसान संगठनों के बीच यह छठे दौर की वार्ता होगी। इससे पहले पांचवें दौर की वार्ता बीती 14 फरवरी को चंडीगढ़ में हुई थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भाग लिया था। किसान संगठनों तथा केंद्र सरकार की तरफ से शुक्रवार को छठी बैठक का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज चौहान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पंजाब सरकार की तरफ से इस बैठक में पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां भाग लेंगे।
किसान संगठनों ने इस बैठक में शामिल होने का ऐलान करते हुए शुक्रवार का बैठक में रखे जाने वाले एजेंडों पर चर्चा की। किसानों की तरफ से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, किसान नेता सरवण सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़ के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि भी इस बैठक में भाग लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा