Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उन्नाव, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थानाध्यक्ष औरास को लाइन हाजिर कर दिया है। थानाध्यक्ष का पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर किए जाने की कार्रवाई को थाना क्षेत्र के 10 दिन पूर्व एक होमगार्ड की पुत्री के गायब होने और उसका आई कार्ड तथा एक कटा हाथ मिलने के बाद माना जा रहा है।
बताते चलें कि 10 दिन पूर्व और आज थाना क्षेत्र के लहरू गांव रहने वाले हृदय की 18 वर्षीय पुत्री बीजेडी इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल देने गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। तब से परिजन आसपास के गांव और रिश्तेदारी में खोजबीन कर रहे थे।। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। उसके बाद 15 फरवरी को अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। गुरुवार दोपहर बार लहरू गांव स्थित बबूल के बीच में मवेशी चरा रहे गांव वालों को एक बैग में आई कार्ड कुर्ता सलवार जूता जैकेट पड़े देखे थे। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान अजय कुमार ने इंस्पेक्टर अश्वनी मिश्रा को दी थी। पुलिस ने जंगल में पड़े सामान को कब्जे में लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाई थी। मृतक छात्रा के चाचा मनीष ने कपड़ों बैग आदि के आधार पर उसकी पहचान की थी। पास में ही गांव के किसान कमलेश वर्मा के खेत में एक कटा हुआ हाथ पड़ा मिला था। हाथ में कलावा भी बंधा था। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है। कुछ लोग इस प्रेम प्रसंग का प्रकरण मान रहे हैं। घटना की जानकारी पर एसपी दीपक भूकर सी ओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया और इंस्पेक्टर ने जंगल में डाग स्क्वायड के साथ शव की तलाश की थी मगर कोई सफलता नहीं मिली। मृतक छात्रा का पिता कुंभ में ड्यूटी कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को थाने के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया जाना उक्त घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित