Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 21 फरवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रेदश की पेमा खांडू सरकार की राज्य के वार्षिक
बजट 2025-26 के लिए समुदाय आधारित संगठनों के साथ एक परामर्श बैठक आज
उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री चौना मीन की उपस्थिति में उनके सचिवालय कार्यालय में आयोजित हुई।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने वार्षिक बजट 2025-26 के लिए सक्रिय
भागीदारी और बहुमूल्य इनपुट के लिए सीबीओ के सभी प्रतिनिधियों के प्रति आभार
व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके इनपुट लोगों के अनुकूल नीति का मसौदा तैयार
करने में सहायक रहे हैं क्योंकि वे अपने-अपने समुदायों के जनादेश को आगे बढ़ाते
हैं।
उन्होंने कहा कि
हमारी सरकार का उद्देश्य सभी विकासात्मक गतिविधियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है, ताकि कोई भी पीछे न छूटे। उन्होंने कहा कि वे सभी इसे पूरा करने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी सीबीओ को टीम अरुणाचल का एक महत्वपूर्ण
हिस्सा बताया।
उन्होंने कहा कि उनके सुझावों पर ध्यान दिया गया है और बजट में
शामिल करने के लिए उन पर विचार किया जाएगा। पूर्व-बजट परामर्श चर्चा में डीसीएम के
सलाहकार अनुपम तांगू, सचिव योजना एवं निवेश आरके शर्मा, निदेशक पल्लब डे और योजना एवं निवेश
विभाग के अधिकारियों के अलावा सीबीओ के 18 प्रतिनिधियों ने
भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी