Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुल्लू, 21 फरवरी (हि.स.)। थाना पतली कूहल के पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसते हुए यह कार्रवाई की। यह मामला वीरवार बीती रात उस समय सामने आया जब पुलिस दल इलाके में गश्त कर रहा था। पुलिस दल जैसे ही 15 मील रैन शेल्टर के पास पहुंचा वहां मौजूद व्यक्ति ने पुलिस को देखकर छुपने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिस ने उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली जिसमें 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी क्षमादत शर्मा ने बताया कि आरोपी सनी (31) पुत्र बबी कुमार निवासी भजोगी मनाली जिला कुल्लू के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके नशे के व्यापार के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह