Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 21 फरवरी (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर भांजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर मामा परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं आरोपितों ने एक युवक पर गर्म तेल फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार पुस्तैनी जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात आरोपित मदन ने साथियों के साथ मिलकर मामा परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, मारपीट में राधेश्याम मालाकार(52)साल, रामप्रसाद मालाकार(35)साल और सोनाबाई (45) साल को गंभीर चोटें लगी। विवाद के दौरान घर में सेव बनाने का काम चल रहा था तभी आरोपितों ने कड़ाही में रखा गर्म तेल जगदीश मालाकार (30) साल के उपर फैंक दिया, जिससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने मदन सहित उसके साथियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक