Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 21 फरवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में जल्द होने वाले निकाय एवं पंचायती चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रदेश भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को काफी संख्या में लोग अन्य राजनीतिक दल छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए जिनका पूर्व सांसद एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा ने पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर चरणजीत चरगोत्रा, गौरव बख्श, सुनील मजोत्रा, प्रदेश महासचिव शशि भूषण थापा, सरदार राजा सिंह, प्रदेश सचिव तिलक राज भगत तथा तरसेम लाल के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व सांसद डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जल्द होने वाले निकाय एवं पंचायती चुनाव को लेकर बसपा की तरफ से प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और उसी के तहत आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा की अध्यक्षता में काफी संख्या में लोग बसपा में शामिल हुए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी को जम्मू संभाग के पांच क्षेत्रों में बांटने का फैसला किया है और इन क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी के हर एक क्षेत्र में चार बड़े नेताओं को पार्टी को जमीनी सतह पर मजबूत करने हेतु जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा।
इस मौके पर पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष दर्शन राणा ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया और कहा कि पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने हेतु बड़ा बदलाव किया गया है और पार्टी को जम्मू संभाग में पांच क्षेत्रों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी क्षेत्रों में पार्टी की तरफ से अब तेजी के साथ सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि निकाय तथा पंचायती चुनाव को लेकर उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और पार्टी का प्रयास रहेगा कि बेहतर लोगों को इन चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया जाए ताकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी के साथ विकास कार्य हो सकें और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह