अल्पसंख्यक सपा को वोट व नोट देते थे और उनके जनप्रतिनिधि इनकी सम्पत्ति को चोट देते थे: रामवीर सिंह
विधानसभा में राज्यपाल के बजट पर हुए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में कुंदरकी विधायक ने सपा पर साधा निशाना
विधानसभा में राज्यपाल के बजट पर हुए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर संबाेधित करते कुंदरकी विधायक  रामवीर सिंह


मुरादाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की सरकार में वर्ष 2012 से 2017 के बीच मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के थानों में अल्पसंख्यक समाज के लोगों पर 1600 से 2000 तक मुकदमे दर्ज होते थे। यही अल्पसंख्यक इन्हें वोट भी देते थे, नोट भी देते थे और सपा के जनप्रतिनिधि इनकी सम्पत्ति को चोट देते थे। इनकी जमीनें कब्जाते थे। योगी आदित्यनाथ की सरकार में कुंदरकी के थाना मूढांपाडे, थाना कुंदरकी, थाना मैनाठेर साहित सात थानों में प्रत्येक वर्ष अधिकतम 400 मुकदमे दर्ज होते हैं। यह बातें कुंदरकी विधानसभा से भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को उप्र विधानसभा में राज्यपाल के बजट पर हुए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहीं।

रामवीर सिंह ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि मैं जिस क्षेत्र से जीता हूँ, वहां 65 प्रतिशत मुस्लिम समाज की आबादी है, 15 प्रतिशत यादव और 10 प्रतिशत जाटव बिरादरी के लोग है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रामराज्य की बात इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि सपा सरकार में जिन थानों 2000 मकदमें दर्ज होते थे, वहीं आज 400 केस दर्ज हो रहे है। बेवजह झूठे मुकदमें में किसी बेगुनाह को नहीं फंसाया जाता है। सपा सरकार में लोगों को एक दूसरे से लड़ाया जाता था, जमीने कब्जायी जाती थी। उस समय सपा का यह नारा है खाली प्लॉट हमारा है। अब योगी सरकार में ग्रामीण स्तर पर सभी विवाद, चोरी, छिनैती, भूमाफिया, दलाली, लूट, नकाब चोरी बन्द हो गयी है।

विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ग्राम डींगरपुर और सिरसखेड़ा में राजकीय डिग्री कॉलेज, ग्राम लालाटीकर और सरकड़ा खास राजकीय इंटर कॉलेज, ग्राम लालटीकर, परशुपुरा बाजे और हुसैनपुर चिराबली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लगभग 40 गांवों की आबादी के मध्य 11000 केवीए की विद्युत लाइन, ब्लॉक मूंढापांडे की आधी आबादी प्रभावित करने वाली कोसी नदी पर अस्थाई बांध, ग्राम फिरोजपुर और जैतिया सादुल्लापुर के मध्य गागन नदी पर पुल का निर्माण हो।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल