Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 21 फरवरी (हि.स.)। पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की ट्रक के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय जगदीश चंद पुत्र तोता राम निवासी ठोंठा जाखल पोस्ट टटियाना तहसील कमरऊ के रूप में हुई है। वह पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में काम करता था और हाल ही में गोंदपुर क्षेत्र में अपना घर बनवाया था। इस दुर्घटना में उसकी अचानक हुई मौत से उसके परिवार में शोक का माहौल है। वह अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं।
हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर