Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 21 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह इकाई द्वारा शुक्रवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव ठाकुर ने की। इस बैठक में जिला संगठन मंत्री सचिन सापटा भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से हेरोइन और चिट्टा जैसे खतरनाक नशों की रोकथाम और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की गई। प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में चिट्ठे जैसे घातक नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि कल से उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा जिसमें रैली, पर्चा वितरण और घर-घर जाकर नशे के नुकसान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
धनदेव ठाकुर ने बताया कि यह अभियान न केवल रैलियों और पर्चे वितरण के माध्यम से होगा बल्कि इस दौरान हर घर तक नशे के खतरे के बारे में जानकारी पहुंचाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर