Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मुकाबले में पाकिस्तान को फायदे की स्थिति में बताया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम दुबई की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है, जिसका उन्हें लाभ मिलेगा।
युवराज ने जियोहॉटस्टार के 'ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स' कार्यक्रम में कहा, मुझे वास्तव में लगता है कि पाकिस्तान के पास एक फायदा है क्योंकि उनका दुबई में बेस है। उन्होंने वहां बहुत क्रिकेट खेला है और परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में पाकिस्तान को 3-2 की बढ़त हासिल है। 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था, जब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने चरम पर थे।
युवराज ने धीमी पिचों पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों की क्षमता पर भी बात की। उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी धीमी विकेटों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा स्पिन को अच्छी तरह से खेला है।
उन्होंने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में मैच विजेताओं की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, हां, शाहिद अफरीदी सही हैं कि भारत के पास अधिक मैच विजेता हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास कम खिलाड़ी होने के बावजूद कोई भी खिलाड़ी खेल को अपने पक्ष में मोड़ सकता है। भारत-पाकिस्तान मुकाबला केवल मैच विजेताओं के बारे में नहीं है; यह स्थिति के अनुकूल होने और दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बारे में है।
भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे