Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में 25 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर में विश्व के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज जापान के तोमोकाजू हरिमोटो और पांचवें स्थान पर मौजूद जापान की हीना हयाता पुरुष और महिला एकल वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
टूर्नामेंट के अन्य शीर्ष खिलाड़ियों में ब्राजील के ह्यूगो काल्डेरानो, मिस्र के उमर असार, जर्मनी के दिमित्रिज ओवत्चारोव और कोरिया के जांग वूजिन पुरुष वर्ग में शामिल होंगे। वहीं, महिला वर्ग में जापान की मिवा हरिमोटो, सत्सुकी ओडो, कोरिया की शिन युबिन और प्यूर्टो रिको की एड्रियाना डियाज़ भी खिताब के लिए जोर आजमाएंगी।
भारतीय दल की मजबूत उपस्थिति
इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने को तैयार हैं। पुरुष एकल में शरथ कमल, जी. साथियान, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर मुख्य ड्रॉ में शामिल होंगे। वहीं, महिला वर्ग में भारत की ओर से मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, अयहिका मुखर्जी और यशस्विनी घोरपड़े दावेदारी पेश करेंगी।
पुरुष, महिला और मिश्रित युगल वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जल्द जारी की जाएगी।
भारत के लिए गर्व का क्षण
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सचिव कमलेश मेहता ने इस आयोजन को भारत के लिए गर्व की बात बताया। उन्होंने कहा, यह लगातार तीसरी बार है जब भारत डब्ल्यूटीटी आयोजन की मेजबानी कर रहा है। यह न केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए लाभदायक होगा बल्कि टेबल टेनिस प्रेमियों को भी विश्व स्तरीय मुकाबले देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
शीर्ष खिलाड़ी जो होंगे टूर्नामेंट का हिस्सा
पुरुष वर्ग : तोमोकाजू हरिमोटो (जापान, विश्व रैंकिंग 4), ह्यूगो काल्डेरानो (ब्राजील, 6), जंग वूजिन (कोरिया, 12), जोनाथन ग्रोथ (डेनमार्क, 17), उमर असार (मिस्र, 18), दिमित्रिज ओवचारोव (जर्मनी, 20), एएन जेह्युन (कोरिया, 22), चो डेसेओंग (कोरिया, 24) और अल्वारो रॉबल्स (स्पेन, 29), युकिया उदा (जापान, 30)।
महिला वर्ग: हिना हयाता (जापान, 5), मिवा हरिमोटो (जापान, 6), सत्सुकी ओडो (जापान, 8), शिन यूबिन (कोरिया, 19); चेंग आई-चिंग (ताइपे, 12), सोफिया पोल्कानोवा (ऑस्ट्रिया, 15), एड्रियाना डियाज़ (प्यूर्टो रिको, 16), मियु किहारा (जापान, 17), मियू नागासाकी (जापान, 24), जू चेओनहुई (कोरिया, 26)।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे