Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वर्ष 2002 को देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे राधेश्यामहिसार, 21 फरवरी (हि.स.)। निकटवर्ती गांव तलवंडी राणा में शहीद स्मारक पर शहीद राधेश्याम सोरठ की नई प्रतिमा स्थापित की गई। वे महार रेजीमेंट में सिपाही थे। ग्रामीणों ने बताया कि 26 जून 2002 को देश की रक्षा करते हुए वे शहीद हुए थे। सरपंच दयाल सिंह मोलिया ने शुक्रवार को बताया कि 13 नवंबर 2003 को शहीद स्मारक का अनावरण डीसी दीप्ति उमाशंकर ने किया था। उनकी प्रतिमा सड़क मार्ग पर स्थापित थी, जो अब पुरानी हो गई थी। पंचायत ने निर्णय लेकर नई प्रतिमा स्थापित करवाई। मूर्ति अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सरपंच दयाल सिंह मोलिया और समाजसेवी रसीराम मोलिया ने शहीद की वीरता को याद किया। रिटायर्ड फौजी रामकुमार चावड़ा, बलवंत, पूर्ण, सूबेदार रामकुमार, सतबीर सिंह, सुरेश मोलिया, मनफूल सोरठ, डॉ ईश्वर सेन सहित अन्य लोगों ने प्रतिमा के सामने सलामी दी। शहीद की मां, बहन और भाई राजेश भी इस मौके पर मौजूद रहे। पंच कर्मवीर सैन और पूर्व पंच गुलाब मेघवाल ने श्रद्धांजलि दी। पंडित हजारी लाल शर्मा ने हवन कर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मूर्ति स्थापना के बाद सार्वजनिक सभा हुई, जिसमें शहीद की जीवनी और बलिदान पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस आयोजन का जिम्मा ग्राम पंचायत तलवंडी राणा ने संभाला।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर