Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र की अग्रणी नवरत्न पीएसयू में मिली शानदार नियुक्ति
कुलपति प्रो. नरसी राम ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाई
हिसार, 21 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
ने एक बार फिर उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच सशक्त समन्वय स्थापित करते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
लिमिटेड (बीईएल) चंडीगढ़ ब्रांच के साथ एक प्रतिष्ठित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल
आयोजन किया। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र
उपक्रम (पीएसयू) बीईएल द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में छह मेधावी विद्यार्थियों
को डिप्टी इंजीनियर (फिक्स्ड टर्म) के पद पर ₹11.5 लाख वार्षिक पैकेज
(सीटीसी) के साथ चयनित किया गया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा
कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि
बीईएल, भारत की अग्रणी रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है, जो युवा इंजीनियरों
को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण परियोजनाओं में योगदान करने और नवीनतम तकनीकों
के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि गुजविप्रौवि उद्योग
जगत के साथ साझेदारी को और सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे विद्यार्थियों को
प्रतिष्ठित करियर अवसर मिलते रहें।
कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय
उद्योग-शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय रोजगार अवसर
सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान, कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बीईएल चंडीगढ़
से आए गणमान्य अधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया, जिन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया
को सफलतापूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मानित अधिकारियों में
जनरल मैनेजर श्रीमती दीपा बाजपाई, एजीएम श्री राजीव अइलावड़ी, सीनियर डीजीएम सुश्री
आभा श्रीवास्तव माथुर, डीजीएम श्री सैकत बनर्जी, मैनेजर श्री राजीव कुमार , डिप्टी
मैनेजर सुश्री विषरुति नंदल और अधिकारी श्री प्रशांत शामिल थे।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बीईएल चंडीगढ़ के अधिकारियों का आभार व्यक्त
किया और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानने के लिए उनका धन्यवाद
किया। उन्होंने बताया कि इस कठिन चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, तकनीकी मूल्यांकन
और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल थे, जिसके बाद इन छह मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया
गया। उन्होंने डीन एफईटी प्रो. संदीप आर्य, ईईई व एमई विभागों के विभागाध्यक्षों और
ट्रेनिंग प्लेसमेंट समन्वयकों का भी धन्यवाद किया, जिनके मार्गदर्शन से यह सफलता प्राप्त
हुई।
डॉ. आदित्य वीर सिंह, सहायक निदेशक प्लेसमेंट ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों
में बीटेक एमई से नरेंद्र और सुजल पृथ्वी तथा बीटेक ईसीई से ब्यूटी मौर्य, सुधांशु
शेखर और ललित कुमार शामिल हैं, जो बीईएल चंडीगढ़ कार्यालय में ₹11.5 लाख वार्षिक पैकेज
(सीटीसी) के साथ अपनी सेवाएं देंगे। इस प्लेसमेंट ड्राइव का संपूर्ण समन्वय ललित द्वारा
किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर