Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 21 फ़रवरी (हि.स.)। सीमांत जनपद उत्तरकाशी के मोरी-जखोल मोटरमार्ग पर फफराला के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर 30 मीटर खाई में गिर गया। वाहन सवार छह लोगों में से एक की मौके पर ही माैत हो गई, जबकि पांच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात मोरी-सांकरी मोटरमार्ग पर सांकरी से नैटवाड़ जा रहा यूटिलिटी वाहन फफराला के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वाहन पर छह लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक अनिल आर्य के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय लोगाें ने घायलाें को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचा दिया था। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसने से दौणी निवासी होरूलाल (43 वर्ष) पुत्र नीरू की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में भितरी निवासी अमरीश (19 वर्ष) पुत्र सुनपुर, दाैणी निवासी हरीशचन्द (25 वर्ष) पुत्र प्यारदास, दाैणी निवासी राजेन्द्र (22 वर्ष) पुत्र अतरुलाल, कमलेश (23 वर्ष) पुत्र गणीसुख और दौणी निवासी सुलोचना ( 19 वर्ष) पत्नी राजेंद्र घायल हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal