Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में एम.एससी. (बॉटनी, केमिस्ट्री ,फिजिक्स एवं जूलॉजी) कार्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी है। निदेशक, विज्ञान व तकनीकी विद्यापीठ डॉ.कीर्ति सिंह ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
प्रत्येक विषय में निर्धारित सीटों पर राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार बी.एससी.के प्राप्तांको से वरीयता सूची बनाई जाएगी। पुरे राज्य में स्थित विभिन्न अध्ययन केन्द्रों पर अभ्यर्थी द्वारा भरें गये वरीयता क्रम, आरक्षण व स्नातक के प्राप्तांको को आधार बनाकर ऑनलाइन आवंटन किया जाएगा।
सफल अभ्यर्थियों को सम्बंधित क्षेत्रीय केंद्र यथा जोधपुर,जयपुर, कोटा व अजमेर में जाकर अपने दस्तवेजों के सत्यापन उपरांत फीस जमा करवाकर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा 7 संयोजक सुशील राजपुरोहित ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को प्रवेश दिशा निर्देशों को भली-भांति से अध्ययन कर लेना चाहिए। आवेदन शुल्क 500 रुपये है तथा अभ्यर्थी अपने किसी एक रुचिकर विषय में ही अप्लाई कर सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश