Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली स्थित गुजरात भवन में ग्रामीण एवं आदिवासी समाज के छात्रों के साथ संवाद किया
नई दिल्ली/अहमदाबाद, 21 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित गुजरात भवन में गुजरात के डांग जिले के संतोकबा ढोलकिया विद्या मंदिर के ग्रामीण एवं आदिवासी समाज के छात्रों के साथ प्रेरक शैक्षणिक संवाद किया।
शाह ने इस अवसर पर शिक्षा, युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में छात्रों की भूमिका पर गहन विचार रखे। इस संवाद का लक्ष्य छात्रों को प्रेरित करना और उनकी शैक्षणिक एवं करियर से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान करना था। गृह मंत्री ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्हें मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प की महत्ता पर बल दिया। शाह ने कहा कि चाहे जनजातीय गौरव दिवस मनाना हो या द्रौपदी मुर्मु को भारत की राष्ट्रपति के रूप में चुनना हो, इन निर्णयों ने जनजातीय समाज के गौरव को एक नये शिखर पर ले जाने का काम किया है। जनजातीय समाज का उत्थान व उनका सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है। आजादी के बाद जनजातीय समाज को उनका वास्तविक सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।
अमित शाह ने कहा, “छात्र देश की प्रगति की आधार हैं और उनका परिश्रम व समर्पण भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।” उन्होंने छात्रों को डॉक्टर, इंजीनियर और सिविल सेवक जैसे करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “यदि आप देश के विकास को अपना लक्ष्य बनाएंगे तो आपका व्यक्तिगत विकास स्वाभाविक रूप से सुनिश्चित होगा। इसलिए, आपका मूल उद्देश्य देश के विकास के लिए कार्य करना होना चाहिए।”
शाह ने कहा कि मोदी सरकार 50% से अधिक एसटी आबादी वाले और कम से कम 20,000 आदिवासी व्यक्तियों वाले प्रत्येक ब्लॉक में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना द्वारा आदिवासी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है। चिकित्सा, इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा में आदिवासी छात्रों के लिए भाषा एक बाधा रही है, इसे देखते हुए मोदी सरकार ने मातृभाषा में परीक्षा देने का विकल्प प्रदान किया है। इन फैसलों से आदिवासी छात्रों को एक नई उम्मीद मिली है। आजादी के बाद के छह दशकों में देश में केवल एक केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय था, वहीं पिछले एक दशक में हमारी सरकार में 2 नए आदिवासी विश्वविद्यालय स्थापित किए।
छात्रों ने गृह मंत्री के साथ शिक्षा एवं करियर पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर गुजरात भवन के रेजिडेंट कमिश्नर डॉ. विक्रान्त पांडेय और संतोकबा ढोलकिया विद्या मंदिर (डांग) के संस्थापक एवं सेक्रेटरी पी.पी. स्वामी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय