केन्द्रीय मंत्री ने ली डीएनटी समुदाय की बैठक
आगरमालवा, 21 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को कहा कि विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु वर्ग के लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक राज्य में बोर्ड
2 फोटो


1 फोटो


आगरमालवा, 21 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को कहा कि विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु वर्ग के लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक राज्य में बोर्ड का गठन किया गया है, जो निरंतर डीएनटी समुदाय की बेहतरी के लिए कार्य कर रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है, जिनका डीएनटी समुदाय के लोग लाभ लेकर आगे बढ़े।

केन्द्रीय मंत्री ने जिले के ग्राम खजुरीचौपड़ा में विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु समुदाय के लोगों से बैठक में चर्चा कर समस्या सुनी तथा डीएनटी समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सतत् आजीविका तक पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया तथा उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि डीएनटी समुदाय के लोगों में लकड़ी, बांस के पारंपारिक खिलौने एवं घरेलू साज-सज्जा की सामग्री बनाने की कलां है, इसके लिए प्रशिक्षणों का आयोजन भी किया जा रहा है, साथ ही शिल्प समागम मेलों का आयोजन कर पारंपारिक खिलौने एवं सजावटी सामग्री के लिए बाजार उपलब्ध करवाने का कार्य भी सरकार द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु देश में 5 हजार स्व-सहायता समूहों का गठन का निर्णय लिया गया, अभी तक डेढ़ हजार समूहों का गठन किया जा चुका है। डीएनटी समुदाय के लोग शासन की स्व-रोजगार योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं का रोजगार धन्धा स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने स्व-रोजगार योजनाओं पर प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। केंद्रीय मंत्री ने समुदाय के लोगों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए आव्हान् किया कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं, बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े एवं देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करे इसके लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति, निःशुल्क साईकिल, छात्रावास की सुविधा प्रदान करने के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए मदद की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को डीएनटी समुदाय के लोगों के जाति प्रमाण पत्र, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं शासन की योजनाओं में लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर आगरमालवा के विधायक मधु गहलोत ने कहा कि केन्द्र एव प्रदेश सरकार ने हर वर्ग की चिंता कर उसके कल्याण के लिए योजना बनाकर संचालित की है, विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु वर्ग के लिए भी कई योजनाएं संचालित है, जिनका आगे आकर लाभ लें। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति अपना उपचार करवा सके, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान कार्ड के जरिये 5 लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

अपने प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने डीएनटी समुदाय के हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, भू-स्वामित्व पत्र, आयुष्मान कार्ड एवं स्व-सहायता समूहों को हितलाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्ना बाई चौहान, भाजपा जिलाअध्यक्ष ओम मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल जैन, जनप्रतिनिध भैरूसिंह चौहान, गोविंद सिंह बरखेड़ी, कैलाश कुंभकार, विमुक्त, घुमंतू, अर्ध घुमंतू जाति के जिला अध्यक्ष दूल्हेसिंह गौड़, मेहरबान सिंह, सरपंच ईश्वर प्रजापत के साथ ही जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु विभाग की डिप्टी कमिश्नर दीपाली रस्तोगी, सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, आगरमालवा एसडीएम किरण बरबडे, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा