मप्र के रतलाम जिले में बेकाबू ट्राला पलटकर खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत
रतलाम, 21 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सरवन थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को बांसवाड़ा-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम आंबापाड़ा टर्न पर एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलटता हुआ करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
रतलाम जिले में बेकाबू ट्राला पलटकर खाई में गिरा


प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डिंडौरी में पेड़ से टकराई


रतलाम, 21 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सरवन थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को बांसवाड़ा-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम आंबापाड़ा टर्न पर एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलटता हुआ करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्राला के परखच्चे उड़ गए तथा उसमें सवार तीन लोगों की मौत गई। वहीं एक युवक घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्राला क्रमांक एमएच-18, बीजी-4066 रतलाम से मक्का लेकर बांसवाड़ा की तरफ जा रहा था। शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे ट्राला आंबापाड़ा के टर्न से गुजरते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलटता हुआ खाई में जा गिरा। झटकों से ट्रक की बाड़ी पुरी तरह डेमेज हो गई तथा मक्का की बोरियां गिरकर दूर-दूर जा गिरी। वहीं कई बोरिया फंट गई और करीब दो सौ मीटर क्षेत्र में मक्का बिखर गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा सरवन थाने पर सूचना दी। सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार, ट्रक में से चार लोगों को निकाला गया, जिनमें से 45 वर्षीय चंदू मईड़ा पुत्र नारजी मईड़ा निवासी ग्राम इंद्रावलकला (सरवन), 25 वर्षीय ईश्वर मईड़ा पुत्र पूंजा मईड़ा निवासी ग्राम कलवानी (सरवन) व 30 वर्षीय केसरीमल मईड़ा पुत्र भीमा मईड़ा निवासी ग्राम बरमाला भेरू थाना आंबापुरा जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार घायल सुभाष ठीक से बोलने की स्थिति में नहीं है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डिंडौरी में पेड़ से टकराई, पत्नी की मौत पति घायल

वहीं, दूसरा हादसा मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में हुआ। यहां बजाग थाना अंतर्गत शहडोल-पंडरिया मार्ग पर ग्राम तरच के पास शुक्रवार को प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं वाहन चला रहे उसके पति और सवार अन्य परिजन भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग लाया गया। बीएमओ दीपेंद्र धुर्वे ने बताया कि राखी सिकदार उम्र 60 वर्ष की गले और सिर में गंभीर चोट होने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर छत्तीसगढ भिजवा दिया गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक ही परिवार के छह लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज से कुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई निवासी कार से लौट रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी कार मोड पर पेड़ से टकराकर सडक किनारे खाई में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। घटना की सूचना पर बजाग थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना में एक पुरुष समेत तीन की हालत गंभीर बताई गई है। तीन अन्य महिलाओं सहित तीन पुरुष भी घायल हो गए। पांच लोगों को पहले जिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर