Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्रधिकारण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वाधान मे आयोजित अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबॉल विमेंस लीग 2024-25 का का शुभारंभ बुधवार को हुआ। देहली पब्लिक ग्लोबल स्कूल के मैदान पर पहले दिन दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता में नियमानुसार 6 टीमें प्रीतिभाग कर रही है। सभी अतिथियों का स्वागत माधुरी देवी ने किया संचालन महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने किया।
प्रतियोगिता का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि के रूप मे मॉडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक सऊद आलम हब के द्वारा किया गया जिसमे विशिष्ट अतिथि डा. अलाउद्दीन सैफी व अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे लिटिल एंजिल्स काँनवेंट स्कूल के निदेशक मुसररत हफ़ीज़ एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सुनील कुमार सिंह रहे।
मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि पहले दिन दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच जेडएफए और समर वैली स्कूल की टीम के बीच खेला गया। जेडएफए ने यह मैच 3-0 से जीता दूसरा मैच एमपीएस और मेथोडिस्ट के मध्य खेला गया जो 0-0 ड्रा रहा हो गया। निर्णायक मण्डल मे माधुरी देवी, राजकुमारी, मुहम्मद फरमान, औरंगज़ेब आलम, सरताज मुमताज़ रहे। इस अवसर पर निहाल, भावना, पवन, मुहम्मद फहीम आदि उपस्तिथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल