Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पालघर जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने दो शातिर चोरों को पकड़कर चोरी की दो कर बरामद कर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज चोरी के चार मामलों का खुलासा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मनोर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से एक वैगनआर कार चोरी हो गई थी। इसी तरह तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक शोरूम के शटर को तोड़कर बिना पासिंग की एक टाटा पांच कार चोरी कर बदमाश फरार हो गए थे। इसी तरह बोईसर के यशवंत सृष्टि इलाके में स्थित एक मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर बदमाश तीस हजार की नगदी चोरी कर रफू चक्कर हो गए। सातपाटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र की वृंदावन सोसायटी में स्थित एक दुकान से 68510 रुपए का सामान चोरी कर बदमाश फरार हो गए थे।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील की टीम ने घटना स्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुरेश चौधरी को बोईसर के खैरापाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया और उसके एक अन्य साथी राजू उर्फ मोहम्मद रेहान शेख को पुणे से गिरफ्तार कर चोरी के चार मामलों का खुलासा कर इसके पास दो वाहन सहित चोरी के अन्य समान बरामद किए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह