दो दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन 24 व 25 फरवरी को
जगदलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। महाशिवरात्रि के अवसर पर चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक दो दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन 24 और 25 फरवरी को किया जा रहा है। इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और 28 फरवरी को चित्रकोट में वार्षिक मेला भरेगा। इस तरह इस साल चित्र
दो दिवसीय चित्रकोट महोत्सव


जगदलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। महाशिवरात्रि के अवसर पर चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक दो दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का आयोजन 24 और 25 फरवरी को किया जा रहा है। इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और 28 फरवरी को चित्रकोट में वार्षिक मेला भरेगा। इस तरह इस साल चित्रकोट महोत्सव से लेकर मेला तक सप्ताह भर रौनक रहेगा।

उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर चित्रकोट में मेला का आयोजन होता है पर कभी-कभी महाशिवरात्रि व मेला तीन-चार दिनों के अंतराल में भी होता है, क्योंकि महाशिवरात्रि तिथि के अनुसार और मेला दिन के अनुसार मनाया जाता है। चित्रकोट मेला को भव्यता प्रदान करने जिला प्रशासन द्वारा चित्रकोट महोत्सव का आयोजन किया जाता है, इस साल महाशिवरात्रि के पहले 24 व 25 फरवरी को महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इन दो दिनों में चित्रकोट प्रपात के नजदीक अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। चित्रकोट महोत्सव में पहले दिन 24 फरवरी को लोकमंच कलाकार अनुराग शर्मा और 25 फरवरी को इंडियन आईडल फेम शन्मुख प्रिया अपनी प्रस्तुति देगी। इसके अलावा सुबह 6 से शाम 4 बजे तक चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक पैरामोटर राईड एवं सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दोनों दिन सांखली, रस्सा कस्सी, नौकायन, गेड़ी दौड़, व्हालीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे