Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 21 फ़रवरी (हि.स.)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता रणबीर सिंह ने कहा कि हर घर तक स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता है। इसके लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। रणबीर सिंह शुक्रवार को गांव रूपगढ़ में जलघर का निरीक्षएा करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने जलघर में किए जा रहे साफ-सफाई व अन्य कार्यो का भी जायजा लिया उपमंडल अभियंता ने कहा की विभाग प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने के लिए हर गांव में जलघर, बूस्टर व नये टयूबैल लगाने के कार्य कर रहा है ताकि किसी को भी पेयजल की कमी महसुस ना हो। इसके साथ ही गांव में सपलाई होने वाले पानी को क्लोरिनेशन किया जाता है ताकि उपभेक्ता तक शुद्ध पानी पहुंच सके।
इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना व कनिष्ठ अभियंता हितेश्वर कुमार, ने कहा कि गांव में पेयजल आपूर्ति के रखरखाव संचालन के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति बनाई गई है जिससे अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि इनके सदस्यों में अधिक से अधिक अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे में जागरुकता आ सके। हर घर तक जल पहुंचाने के लिए कमेटी का अहम योगदान है। विभाग द्वारा समय समय पर इस कमेटी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके कारण यह कमेटी पेयजल की व्यवस्था को अच्छी तरह से देख पाती है। आने वाले समय में इस कमेटी का दायित्व और अधिक हो जाएगा, जब यह कमेटी ग्रामीण पेयजल सप्लाई का रखरखाव एवं संचालन की जिम्मेवारी खुद संभालेगी। उन्होंने कहा कि जिले की 300 ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार 16 सदस्यीय ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का गठन किया गया है, जिसमें से अब तक 180 ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा