Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। 21 फरवरी की दोपहर अनूपपुर जैतपुर मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पोड़ी के छुहाईटोला में अनूपपुर से विद्यालय के बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल की बस एम,पी,65जेडबी 1983 को एक बड़े ट्रेलर सीजी 04पीसी 7764 ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे बस में बैठे 4 बच्चों को चोट आई, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए।
घटना की जानकारी पर अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी,तहसीलदार अनूपपुर अनुपम पांडेय पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, वहीं 108 एंबुलेंस से घायल बच्चों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया जहां सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए हैं।
इसी बीच मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई जिस पर यातायात निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा यातायात प्रारंभ कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला