Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 21 फरवरी (हि.स.)। भूस्खलन व बर्फबारी के चलते गुरूवार देर शाम बंद हुए जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बहाल हो गया है, अब दोनों दिशाओं से यात्री वाहन चल रहे हैं
अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह कहा कि हल्के वाहनाें काे राजमार्ग के दाेनाें ओर से आवाजाही की अनुमति दी गई और भारी मोटर वाहनों (एचएमवी) को जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यात्रियों से भीड़भाड़ को रोकने के लिए लेन अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया है साथ ही चेतावनी दी है कि ओवरटेक करने से यातायात बाधित हो सकता है।
इस बीच प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड, भद्रवाह-चंबा रोड, मुगल रोड और सिंथन रोड सहित कई अन्य प्रमुख मार्ग बंद हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले यातायात कंट्रेल रूम से संपर्क कर लें।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह