शिवपुरी : 84 किलो गांजा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
करैरा, 21 फ़रवरी (हि.स.)। शिवपुरी के थाना करैरा पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 किलो गांजा जब्‍त कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आई ट्वेन्टी कार में ग
Ganja 2


Ganja


करैरा, 21 फ़रवरी (हि.स.)। शिवपुरी के थाना करैरा पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 किलो गांजा जब्‍त कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आई ट्वेन्टी कार में गांजा लेकर दो व्यक्ति करैरा की ओर आ रहे हैं साथ ही, एक स्विफ्ट कार इन लोगों के पीछे चल रही थी, जो रैकी कर रही थी। करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने पुलिस बल के साथ गणेश घाट के पास चेकिंग अभियान चलाया स्विफ्ट कार को रोकने पर एक आरोपी भाग गया, जबकि दो अन्य आरोपियों की पहचान उपेन्द्र भदौरिया और सुरेन्द्र अहिरवार के रूप में हुई बाद में कार को रोका गया, जिसमें से 84 किलो गांजा बरामद हुआ गांजे की कीमत 16.80 लाख रुपये आंकी गई दोनों कारों की कीमत 18 लाख रुपये है, जिससे कुल 34.80 लाख रुपये का मसरूका जब्त किया गया

गिरफ्तार आरोपितों में उपेन्द्र भदौरिया (42 वर्ष), सुरेन्द्र अहिरवार (37 वर्ष), कमल सिंह राजपूत (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी का नाम शंकर लोधी है, जिसकी तलाश जारी है आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उनसे गांजे के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा