Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया शनिवार काे दिल्ली मैराथन के 10वें संस्करण का आयोजन कर रहा है। इस मैराथन का उद्देश्य स्वस्थ जीवन, फिट इंडिया अभियान, स्वच्छ ग्रीन दिल्ली और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देना है। इसमें करीब आठ हजार प्रतिभागी इस मैराथन में भाग लेंगे, जो जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से सुबह 4:00 बजे शुरू होगी। ऐसे में यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि मैराथन दौड़ के कारण कई रूट प्रभावित रहेंगे। इसलिए उन्होंने लोगों से निजी वाहन का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है।
रूट विवरण:
पूर्ण मैराथन (42.2 किमी) – दो राउंड 21.1 किमी (सुबह 04:00 बजे से):
यातायात पुलिस के अनुसार मैराथन का रूट स्टेडियम के अंदर से शुरू होकर विभिन्न प्रमुख सड़कों से होकर जाएगा। इसमें लोदी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट के पास से होते हुए वापसी होगी। दौड़ की समाप्ति स्टेडियम के बाहर होगी।
10 किमी रन (सुबह 07:15 बजे):
यह रूट भी स्टेडियम से शुरू होकर प्रमुख सड़कों से होते हुए, लोदी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, कर्तव्य पथ और इंडिया गेट के पास से होते हुए समाप्त होगा।
नियम और डायवर्जन:
ट्रैफिक सुबह 3:45 बजे से 9:30 बजे तक (कंट्रोल) नियंत्रित किया जाएगा। इमरजेंसी वाहनों के लिए मार्ग अवरुद्ध नहीं रहेगा। हालांकि कई जगहों पर ट्रैफिक को स्थिति के अनुसार डायवर्ट किया जाएगा।
मैराथन के दौरान इन जगहों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट:
फोर्थ एवेन्यू -भीष्म पितामह मार्ग, सेवा नगर फ्लाईओवर के नीचे, कोटला रेड लाइट, सेवा नगर रेड लाइट, एवेन्यू पर, मेहरचंद मार्केट रेड लाइट, एवेन्यू पर, सेकंड एवेन्यू,जोर बाग कॉलोनी रोड, अरबिंदो मार्ग-लोधी रोड, राजेश पायलट मार्ग-अमृता शेरगिल मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मैक्स म्यूलर मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-महर्षि रमण मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-आर्च बिशप मकारियोस मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग, नीला गुम्बद, मथुरा रोड-भैरों रोड,
सुब्रमण्यम भारती मार्ग-जाकिर हुसैन मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-पंडारा रोड, क्यू-पॉइंट, मान सिंह रोड, जनपथ-मौलाना आजाद रोड, सुंदरी मस्जिद, गुरुद्वारा रकाबगंज, गोल डाक खाना, जय सिंह रोड-बाबा खड़क सिंह लेन, संसद मार्ग-आउटर सर्कल, बूटा सिंह मार्ग, विंडसर प्लेस, जसवंत सिंह मार्ग, तिलक मार्ग-सी हेक्सागन, पुराना किला रोड-सी हेक्सागन, शेरशाह रोड-सी हेक्सागन, शेरशाह रोड-मथुरा रोड, तिलक मार्ग-भगवान दास रोड और डब्ल्यू-पॉइंट।
इन मार्गों का करें इस्तेमालः
उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर
रिंग रोड – आश्रम चौक – सराय काले खान – रिंग रोड – आईपी फ्लाईओवर – रिंग रोड – ISBT कश्मीरी गेट
धौला कुआं – सरदार पटेल मार्ग – 11 मूर्ति – मदर कर्सेंट टेरेसा –आरएमएल –गोल डाक खाना – बाबा खड़क सिंह मार्ग – आउटर सर्कल कनॉट प्लेस – मिंटो रोड – जवाहरलाल नेहरू मार्ग।
पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर:
डीएनडी फ्लाईओवर – सन डायल – बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग – एम्स चौक – रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – ब्रार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर
विकास मार्ग – आईटीओ चौक – दीन दयाल उपाध्याय मार्ग – मिंटो रोड – आउटर सर्कल कनॉट प्लेस – पंचकुइयां रोड।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी