प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, आज गिरेगा और फिर बढ़ेगा पारा
जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के पारे में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को पश्चिम राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। 6 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया तो वहीं पांच शहरों का
मौसम


जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के पारे में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को पश्चिम राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। 6 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया तो वहीं पांच शहरों का दिन का पारा 30 डिग्री के पार रहा। संगरिया में सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई। लगातार चल रही हवाओं से शनिवार को प्रदेश के शहरों के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 23 फरवरी से पुन: तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 31.9 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 17.2 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। इसके अलावा चित्तौड़गढ़, फलौदी, डूंगरपुर और नागोर का दिन का पारा 30 पार दर्ज किया गया। 7.8 डिग्री के साथ संगरिया की रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा पिलानी, माउंट आबू, श्रीगंगानगर, नागौर और फतेहपुर का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। शेष अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 24 घंटो में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। 23 फरवरी से पुनः तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जयपुर का दिन का पारा गिरा-रात का बढ़ा

जयपुर के दिन के पारे में गिरावट तो वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 0.3 डिग्री गिरावट और रात के तापमान में 0.8 बढ़ोतरी दर्ज गई। जयुपर का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

प्रदेश में बढ़ रही मौसमी बीमारियां

मौसम के उतार-चढ़ाव से प्रदेश में अब मौसमी बीमारियां बढ़ गई। पीएचसी-सीएचसी और जिला हॉस्पिटल में ज्यादातर मरीज गले में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत लेकर आ रहे है।

डॉक्टर्स का कहना है कि अब सर्दी से गर्मी आने का मौसम शुरू हो गया। ऐसे मौसम में वायरल इंफेक्शन के केस बढ़ते है और ये दौर करीब 15-20 दिन या उससे भी ज्यादा समय तक चल सकता है। अस्पतालों में वायरल इंफेक्शन के मरीजों की लाइन लग रही है। आमजन को इस मौसम में सावधानी बरतने की जरुरत है।

अब आगे क्या?

जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में 25 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। 22 फरवरी से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी और 25-26 फरवरी तक कुछ शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। जयपुर, बीकानेर, उदयपुर संभाग के शहरों में भी गर्मी बढ़ने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश