स्टेट कंट्रोल रूम से होगी यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की ऑनलाइन निगरानी
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने स्टेट कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन
फोटो


बाराबंकी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार,गुलाब देवी ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के ऑनलाइन निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ में नवीनीकृत सभागार का लोकार्पण भी किया। उन्होंने जनपदों के कंट्रोल रूम से कनेक्ट होकर सम्बन्धित यूपी बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा दिए।

बाराबंकी में कंट्रोल रूम पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अच्छे लाल निषाद, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाराबंकी से डॉ पूनम सिंह व पर्यवेक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। सामान्य परीक्षा केंद्रों सहित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए। शिकायत के लिये टोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया। बोर्ड परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी व नकल आदि पर रोकथाम के लिये विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाएं की गयी है उनकी जानकारी साझा की गई। नकल माफियाओं और नकल में संलिप्त पाए जाने पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा ठीक तरह से कार्य कर रहा है या नहीं। ड्यूटी में लगे अधिकारियों के प्रशिक्षण सहित शिक्षकों और कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित हुई या नहीं। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की समय पर तय रूट से उपलब्धता, परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सहित केंद्रों पर आवश्यक तैयारियों सम्बंधी जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी