तेज रफ्तार कार माइलस्टोन से टकराते हुए पलटी, एक गंभीर
जगदलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के बाेधघाट थान क्षेत्र अंर्तगत लामनी पार्क के पास आज शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे माइलस्टोन से टकराते हुए सड़क से नीचे गड्डे में जा पलटी। इस हादसे में कार सवार ओजस मिश्रा को गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार
तेज रफ्तार कार  पलटी


जगदलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के बाेधघाट थान क्षेत्र अंर्तगत लामनी पार्क के पास आज शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे माइलस्टोन से टकराते हुए सड़क से नीचे गड्डे में जा पलटी। इस हादसे में कार सवार ओजस मिश्रा को गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार कार का सामने हिस्सा माइल स्टोन से टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था, आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना बाेधघाट पुलिस काे दी। मिली जानकारी के अनुसार लामनी पार्क मार्ग पर बालाजी वार्ड जगदलपुर निवासी ओजस मिश्रा नानगुर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगी थी, नानगुर से वापस आते वक्त सड़क पर पशु के आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्डे में पलट कर गिर गई, जिसमें ओजस मिश्रा को गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे