Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- चयनित बुजुर्गों से प्रात: 8.40 बजे तक प्लेटफॉर्म नं. 4 पर पहुँचने का आग्रह
- नागपुर में दीक्षाभूमि स्तूप, रामटेक, शिव मंदिर, जैन मंदिर जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे बुजुर्ग
ग्वालियर, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ग्वालियर जिले के 300 बुजुर्गों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 23 फरवरी को नागपुर तीर्थ यात्रा के लिये रवाना होगी। इस दिन प्रात: लगभग 11.40 बजे इस रेलगाड़ी का ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 4 पर आगमन संभावित है। नागपुर तीर्थ यात्रा के लिये चयनित जिले के बुजुर्गों से प्रात: 8.40 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुँचने का आग्रह किया गया है, जिससे यात्रा संबंधी औपचारिकतायें पूरी की जा सकें। तीर्थ कराने के बाद 26 फरवरी को यह रेलगाड़ी वापस ग्वालियर लौटेगी।
संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने शुक्रवार को बताया कि यात्रा के लिये चयनित सभी बुजुर्गों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ ऑरिजनल आधारकार्ड, वोटरकार्ड व आयकरदाता नहीं होने संबंधी प्रमाणीकरण अवश्य लाएं। उन्होंने चयनित यात्रियों से मौसम के अनुरूप कपड़े, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री मसलन कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दवाईयां, दाड़ी बनाने का सामान इत्यादि भी साथ में लाने का भी आग्रह किया गया है।
जैन ने बताया कि नागपुर तीर्थ कराने जा रही स्पेशल रेलगाड़ी में तीर्थ यात्रियों की देखरेख व सहयोग के लिये 6 शासकीय अनुरक्षक भी भेजे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों को यह यात्रा पूर्णत: नि:शुल्क कराई जा रही है। लेकिन यदि कोई यात्री विशिष्ट सुविधाएं प्राप्त करना चाहता है तो उसका खर्चा यात्री को स्वयं वहन करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति इस ट्रेन में यात्रा न करे, अन्यथा जाँच में पकड़े जाने पर उसी स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतार दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर