Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु और बिहार में 11 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ तलाशी के दौरान जाली भारतीय मुद्रा की छपाई में शामिल सात मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय ने जाली भारतीय मुद्रा की छपाई में शामिल मॉड्यूल के खिलाफ जारी अभियान के तहत गुरुवार को यह कार्रवाई की है। इससे पहले 8 फरवरी को राजस्व खुफिया निदेशालय ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले और कर्नाटक के बेंगलुरु में 'भारतीय रिजर्व बैंक' और ‘भारत’ चिन्ह छपे हुए सुरक्षा धागे युक्त उच्च गुणवत्ता वाले कागज आयात करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन 9 फरवरी को निदेशालय ने महाराष्ट्र के ठाणे और हरियाणा के भिवानी जिले में आयातित सुरक्षा कागजों के इस्तेमाल से जाली भारतीय नोट छापने के दो ठिकाने का भंडाफोड़ किया। डीआरआई की शिकायत के आधार पर संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीआरआई ने नए मामले में मुंबई के विक्रोली पश्चिम में सुरक्षा कागज आयात करने वाले की पहचान कर उसके ठिकाने पर तलाशी अभियान चलाया। जांच एजेंसी को घनी आबादी के इलाके में गहन तलाशी के बाद जाली भारतीय नोटों की छपाई केंद्र का पता चला। वहां से 50 रुपये और 100 रुपये मूल्य के जाली नोट, लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव, सुरक्षा पेपर, महात्मा गांधी के वॉटरमार्क वाले ए-4 आकार के कागज और बटर पेपर आदि बरामद किये गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर