जनता की सेवा एकमात्र ध्येय, मुखर होकर करें काम : मुख्यमंत्री
विधायक दल की बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित किया।


जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में विधायक दल की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विधायकों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए जनकल्याणकारी एवं शानदार बजट प्रस्तुत किया है। हमारी सरकार प्रत्येक वर्ग के सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बजट घोषणा का जमीन पर लाभ आमजन को मिले।

शर्मा ने कहा कि आगामी दाे दिन यानी शनिवार-रविवार काे सभी प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे तथा बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक भी अपने क्षेत्रों में रहकर बजट घोषणाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा आमजन की समस्याओं का निस्तारण भी करें। उन्होंने विधायकों को स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है और हमारा एकमात्र ध्येय जनता की सेवा है, ऐसे में विधायक मुखर होकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए चार लाख सरकारी नौकरियों के वादे को पूरा करने की दिशा में आगामी वर्ष में सवा लाख पदों पर सरकारी भर्तियां, निजी क्षेत्र में भी आगामी वर्ष में डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। बजट 2025-26 के अंतर्गत राजीविका मिशन में 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, 500 करोड़ रुपये खर्च कर विवेकानंद रोजगार सहायता केंद्र की स्थापना, युवाओं के विकास एवं कल्याण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 सहित विभिन्न निर्णयों से युवाओं के सपनों को पंख लगेंगे।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहली बार ग्रीन बजट पेश किया गया है। इस बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ा कर नाै हजार रुपए करने, गेहूं के एमएसपी पर 150 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देने, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में बीमित पशुपालकों की संख्या को दोगुना करने सहित विभिन्न घोषणाएं की गई हैं। पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए हेरिटेज पर्यटन, नाइट टूरिज्म, ग्रामीण पर्यटन, ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने के लिए बजटीय प्रावधान भी किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन के लिए निःशुल्क जांच एवं दवा के लिए तीन हजार 500 करोड़ रुपये के मा कोष का गठन, आंगनबाड़ी में तीन से छह वर्ष के बच्चों को सप्ताह में पांच दिन दूध उपलब्ध करवाना, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केंद्र की स्थापना, पांच हजार करोड़ रुपये से सड़क निर्माण एवं सुधार, नगरीय क्षेत्रों में नल से जल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी की शुरूआत सहित विभिन्न बजटीय प्रावधान किए गए हैं।

शर्मा ने कहा कि यह बजट सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर आधारित है और राजस्थान को एक समृद्ध और समावेशी राज्य बनाने की ओर ले जाएगा।

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, मंत्री तथा विधायक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित