केसरिया महोत्सव में स्कूली बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति
पूर्वी चंपारण,21फरवरी(हि.स.)।कला संस्कृति एवं युवा विभाग पर्यटन विभाग एवं शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी। केसरिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय तिवारी के निर्देशन मे
मंच पर नृत्य संगीत की प्रस्तुति देते छात्र-छात्राएं


पूर्वी चंपारण,21फरवरी(हि.स.)।कला संस्कृति एवं युवा विभाग पर्यटन विभाग एवं शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी।

केसरिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय तिवारी के निर्देशन मे जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगोली, पेंटिंग, वाद-विवाद,नृत्य संगीत एवं अन्य प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी गई,जिसमे केसरिया प्रखंड के अलावे पीपराकोठी, मेहसी, चकिया,अरेराज सहित जिले के अन्य प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।महोत्सव में प्रतिभागी सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेड़ल देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिका व बड़ी संख्या दर्शक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार