Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पाली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के बाली में स्कूल बस और कार की भीषण भिड़ंत में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि चार स्कूली बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। भीषण भिड़ंत में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
कार सवार लोग मकान पर लोन के लिए फाइल पर साइन करने बाली जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक बाइक सवार युवक को बचाने की कोशिश में उनकी कार सामने से आ रही स्कूल बस से टकरा गई।
बाली एसएचओ पर्वत सिंह ने बताया कि बाली और कोट गांव के बीच बाइक सवार युवक को बचाने की कोशिश में कार सामने से आ रही स्कूल बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार सवार अमरचंद (59) पुत्र गणेश राम निवासी मादा और उनकी पत्नी भंवरी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रमेश (36) पुत्र अमरचंद, प्रिया (32) पत्नी रमेश और उनके बेटे यश (8), वीरांश (7) और रौनक (6) घायल हो गए। स्कूल बस में बैठे लालराई निवासी प्रियांशी (7), भंवरलाल माली (11), नैतिक (10) और सौरभ (13) चोटिल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाली अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद अमरचंद, उनकी पत्नी भंवरी और पोते यश को गंभीर हालत में पाली रेफर कर दिया गया। पाली ले जाते समय अमरचंद और भंवरी की मौत हो गई। जबकि यश का पाली के बांगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रमेश को मकान पर लोन लेना था। लोन की फाइल पर उसके पिता अमरचंद और मां भंवरी के साइन करवाने थे। ऐसे में रमेश अपने मम्मी-पापा के साथ पत्नी और बच्चों को लेकर को बाली लेकर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित