Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय स्क्वैश स्टार सौरव घोषाल ने शुक्रवार को ऑक्टेन सिडनी क्लासिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह संन्यास से वापसी के बाद उनका पहला टूर्नामेंट है।
पूर्व विश्व नंबर 10 घोषाल ने पिछले साल अप्रैल में पीएसए (प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन) टूर से संन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने कहा था कि वह अब भी भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। 1 जनवरी को वह देश के लिए खेलने की अपनी ख्वाहिशों को जिंदा रखने के लिए फिर से पीएसए टूर के सदस्य बन गए।
पीएसए चैलेंजर टूर (पेशेवर सर्किट का दूसरा स्तर) में दूसरे स्थान पर रहे 38 वर्षीय घोषाल को पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने दूसरे दौर में माल्टा के किजान सुल्ताना को 3-0 (11-8, 11-2, 11-8) से हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में कोरिया के मिनवू ली को 3-0 (11-6, 11-6, 11-5) से हराया।
एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की विभिन्न श्रेणियों में कुल 12 पदक जीतने वाले घोषाल शनिवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए तीसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई राइस डाउलिंग से भिड़ेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे