भारतीय मानक ब्यूरो ने आईआईटी रूड़की के छात्रों को कराया हैवल्स इंडिया का भ्रमण
हरिद्वार, 21 फरवरी (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के मानक क्लब के विद्यार्थियों के लिए हरिद्वार सिडकुल स्थित हैवल्स इंडिया लिमिटेड में इंडस्ट्रियल एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस दौरान आईआईटी रुड़क
हैवेल्स इंडिया का भ्रमण करते आईआईटी के छात्र


हरिद्वार, 21 फरवरी (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के मानक क्लब के विद्यार्थियों के लिए हरिद्वार सिडकुल स्थित हैवल्स इंडिया लिमिटेड में इंडस्ट्रियल एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस दौरान आईआईटी रुड़की के विद्यार्थियों ने औद्योगिक प्रक्रिया को जाना। हैवल्स इंडिया लिमिटेड की ओर से भीष्म सिंह गहलोत तथा अनूप सिंह ने व्याख्यान के माध्यम से औद्योगिक इकाई की कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी। मानक क्लब के मेंटर डा. मोहित प्रकाश मोहंती व डा.जितेंद्र नेगी ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो का यह प्रयास विद्यार्थियों को मानक के प्रति जागरूक करने का अहम प्रयास है। इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राध्यापक एवम भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन डाॅ. विजय शर्मा ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो तथा हैवल्स इंडिया लिमिटेड की स्थानीय इकाई का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला