Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षा संकुल के सभागार में आरईआई पार्टनर - एनजीओ की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में गत छह महीनों में जिलों में किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एनजीओ पार्टनर्स ने बालिका शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, डिजिटल एजुकेशन, सीखने के स्तर में सुधार, एवं शिक्षकों के उन्मुखीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर आयुक्त जोरवाल ने शिक्षा की पहुंच बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए राजकीय विद्यालयों में ड्रॉपआउट दर कम करने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी आरईआई पार्टनर - एनजीओ को कार्य से पूर्व आगामी कार्य योजनाएं नोडल शाखा अधिकारियों को प्रस्तुत कर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने तथा एमओयू के तहत लंबित कार्यों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में आरईआई शाखा उपायुक्त निहारिका शर्मा, उपायुक्त, एडी, डीडी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और एनजीओ पार्टनर्स उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित