Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना का छात्रों के जीवन में काफ़ी महत्व है। यह छात्रों को समाज सेवा करने का मौका देती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने में मदद करती है। शुक्रवार को जाटुसाना गौशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित साप्ताहिक कैंप के समापन अवसर पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र वर्ग में सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता आती है और समाज सेवा का अनुभव मिलता है। इससे ज़िम्मेदार नागरिक की भावना विकसित होने के साथ साथ नेतृत्व के गुण और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण भी विकसित होता है।
उपायुक्त ने कहा कि हमने आदिकाल से आधुनिक समाज का मानव बनने का सफर एक दूसरे के सहयोग व समाज सेवा के भाव के साथ पूर्ण किया है। इसलिए शिक्षा के साथ समाज सेवा भी सभी को करनी चाहिए। बिना उद्देश्य की पढ़ाई व्यक्तित्व विकसित नहीं करती। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी अपने छात्र जीवन में ऐसे कैंपों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। ऐसे कैंपों से हमें आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का अभ्यास होता है। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, साहसिक कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान, नशामुक्ति, बालश्रम, बाल विवाह, सड़क सुरक्षा जैसी जागरूकता रैली, विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम बेहद अहम है। इस मौके पर जाटूसाना कॉलेज प्रिंसिपल प्रीति, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार, जाटूसाना गौशाला प्रधान जय सिंह, जाटूसाना सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला