Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। धौलपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को धौलपुर के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। धौलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में रैली निकाली तथा बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही सांकेतिक रूप से न्यायिक कार्यों का स्वैच्छिक कार्य स्थगन रखा गया। बिल को लेकर अधिवक्ताओं ने बताया कि यह बिल उनके हितों के विरुद्ध है और उनके मौलिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है। अधिवक्ताओं ने सरकार से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और बिल को वापस लेने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन धौलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल, बार एसोसिएशन बाड़ी के अध्यक्ष मुकेश कौशिक, बार एसोसिएशन बसेड़ी के अध्यक्ष सुखराम परमार एवं बार एसोसिएशन राजाखेड़ा के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप