जेपी नड्डा से बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर मिले,सेमिनार का दिया आमंत्रण
—सर्किट हाउस में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा बैठक की वाराणसी,21 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शुक्रवार शाम को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईएमएस न्यूरोलॉ
जेपी नड्डा के साथ बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर


—सर्किट हाउस में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा बैठक की

वाराणसी,21 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शुक्रवार शाम को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईएमएस न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर मिले। एक दिवसीय दौरे पर शहर में आए केन्द्रीय मंत्री से सर्किट हाउस में मुलाकात के दौरान विभाग के प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र और प्रोफेसर आरएन चौरसिया ने सम्मेलन में आने के लिए निमंत्रण दिया।

दोनों वरिष्ठ प्रोफेसरों ने केन्द्रीय मंत्री को काशी में पहली बार होने जा रहे इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी के 32वें सम्मेलन की जानकारी दी। और बताया कि आगामी 29 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2025 के बीच सम्मेलन होगा। न्यूरोलॉजी विभाग को इस सम्मेलन का आयोजन करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह सम्मेलन ज्ञान साझा करने, सहयोग को बढ़ावा देने और न्यूरोलॉजी के भविष्य को आकार देने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों, स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और उद्योग के नेताओं को एक मंच पर लाना इस सम्मेलन का उद्देश्य है। जहां न्यूरोलॉजी काशी की शाश्वत आत्मा से मिलती है थीम के साथ, यह कार्यक्रम वाराणसी की गहन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के साथ अत्याधुनिक वैज्ञानिकों को एकीकृत करेगा। वरिष्ठ प्रोफेसरों ने बताया कि सम्मेलन में काशी और उत्तर प्रदेश के परिवर्तन को प्रदर्शित करने की योजना बनाई है। हम काशी का परिवर्तन- 2017-2025- तब और अब नामक एक कॉरिडोर समर्पित करेंगे, जहाँ हम अपने स्थानीय, जीएल उत्पादों और ओडीओपी उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगाएंगे। सम्मेलन में देश से 2500 और विदेश से करीब 500 चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के आने की उम्मीद है।

इसके पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को एम्स का दर्जा मिलने की तैयारियों और अब तक की प्रगति को जाना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी