Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकारों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष डॉ.वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने बताया कि मैट्रो मास अस्पताल जयपुर के तत्वावधान 22 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक हैल्थ चैकअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, बीएमआई, ईसीजी एवं आई चेकअप निःशुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य जीवन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ. रिंकू कुमार शर्मा एवं डॉ. राकेश रंजन स्वास्थ्य संबंधित परामर्श देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश