छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा में पटवारी ने किया सुसाइड, पारिवारिक कलह के चलते उठाया आत्मघाती कदम
छिंदवाड़ा, 21 फ़रवरी (हि.स.)। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में करवडोल पंचायत में पदस्थ पटवारी तरुण उईके ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उनके घर में उनका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकरी मिलते ही एसडीएम समेत अफसर मौके पर प
अमरवाड़ा में पटवारी ने किया सुसाइड


छिंदवाड़ा, 21 फ़रवरी (हि.स.)। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में करवडोल पंचायत में पदस्थ पटवारी तरुण उईके ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उनके घर में उनका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकरी मिलते ही एसडीएम समेत अफसर मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद है।

दरअसल, पटवारी तरुण उईके अमरवाड़ा नगर के छिंदवाड़ा रोड वार्ड नंबर 14 में किराए के मकान में रहते थे। आज सुबह करीब 10 बजे उनसे मिलने कुछ किसान आए थे। काफी देर तक पटवारी ने नहीं खोला। जिसके बाद पड़ोसियों ने झांककर देखा तो तरुण उइके का शव फंदे से लटक रहा था। उन्होंने फौरन इसकी सूचना मृतक के परिजनों और मित्रों को दी। सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, तहसीलदार राजेश मरावी और नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

एसडीओपी मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक पटवारी की पत्नी वैजयंती पिछले 2 महीनों से अपने मायके में रह रही थी। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और इसके पीछे की वजह तलाशना शुरू कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे