Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल जिले के हथीन में चोरों ने एक इन्वर्टर-बैटरी की दुकान को निशाना बनाया है। जयंती मोड़ स्थित शाद सेल्स सेंटर में चोरों ने शटर तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। दुकान के मालिक जुबैर ने बताया कि वह शाम को दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर का शीशा भी टूटा हुआ था। चोर दुकान से 15 बैटरी, 12 इंवर्टर, एक वोल्टेज और 10 स्क्रैप बैटरी ले गए। चोरी किए गए सामान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और दुकान मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार चोरों की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग