हथीन पालिका चुनाव नामांकन केंद्र में हंगामा, केस दर्ज
पलवल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल जिले में हथीन नगरपालिका चुनाव के दौरान नामांकन केंद्र पर कुछ लोगों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हथीन नगरपालिका सचिव
हथीन पालिका चुनाव नामांकन केंद्र में हंगामा, केस दर्ज


पलवल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल जिले में हथीन नगरपालिका चुनाव के दौरान नामांकन केंद्र पर कुछ लोगों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हथीन नगरपालिका सचिव की शिकायत के अनुसार आरोपी ने न केवल कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। जब उसे केंद्र से बाहर जाने को कहा गया, तो वह हाथापाई पर उतारू हो गया। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को बुलाकर उस व्यक्ति को केंद्र से बाहर निकाला गया। हालांकि, पुलिस कर्मचारियों के साथ बाहर जाने के बाद वह फरार हो गया।

हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी को मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान के लिए नामांकन केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपी की पहचान होगी, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग