पलवल काे स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरू,परिषद को मिली एक दर्जन ट्रैक्टर ट्राली
पलवल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा है कि हमनें पलवल को देश का सबसे स्वच्छ जिला बनाने का संकल्प लिया है। शुक्रवार को उन्होंने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को 12 नई ट्रैक्टर-ट्रालियां सुपुर्द की। मंत्री ने कहा कि पलवल
पलवल में सफाई कर्मियों को ट्रैकटर ट्राली सौंपते हुए मंत्री गौरव गौत्तम।


पलवल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा है कि हमनें पलवल को देश का सबसे स्वच्छ जिला बनाने का संकल्प लिया है। शुक्रवार को उन्होंने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को 12 नई ट्रैक्टर-ट्रालियां सुपुर्द की। मंत्री ने कहा कि पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गई है। इस अभियान में आम जनता और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला नगर आयुक्त कार्यालय से नारियल फोड़कर इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। खेल मंत्री ने चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि पलवल को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने इस अभियान को जन आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए सभी जिलावासियों का सहयोग जरूरी है। यह काम केवल सरकार, प्रशासन या सफाई कर्मचारियों का नहीं है। सभी नागरिकों को इसमें योगदान करना होगा। नगर परिषद को स्वच्छता अभियान के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि आने वाले समय में पलवल की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त हो जाए। इस अवसर पर जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, चेयरमैन नगर परिषद डॉ. यशपाल, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग